दीवाली विथ माय भारत कार्यक्रम अंतर्गत व्यापारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
दुर्ग- दीवाली विथ माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग और अखिल भारतीय व्यापारी संघ दुर्ग इकाई ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत की.
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया भारत सरकार की स्वायत्त इकाई माय भारत के निर्देशन पर 28 से 30 अक्टूबर तक दीवाली विथ माय भारत कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर माय भारत पोर्टल के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर कैट और एनवाईके दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा मार्केट दुर्ग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही 30 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
प्लास्टिक बैग का उपयोग करें कम- मो हिरानी
अखिल भारतीय व्यापारी संघ (कैट) के अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया व्यापारी संघ के सदस्यों ने त्यौहारी सीजन में इंदिरा मार्केट क्षेत्र के व्यापारियों एवं आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मुख्य रूप से प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच पन्नी पॉलीथिन के नारा को बुलंद करते हुए पॉलीथिन के उपयोग को न्यूनतम कर डिस्पोजेबल बैग के उपयोग को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन कोड़िया, कर्मवीर युवा संगठन कातरो, युवा शक्ति संगठन बोरसी व घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग के 50 स्वयंसेवक सहित कैट एवं छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण मौजूद थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, चेयरमैन पवन बडजात्या, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दुर्ग इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा, महामंत्री प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्री माल, युवा विंग अध्यक्ष रवि केवलतानी,उपाध्यक्ष बहादुर थारनी, महामंत्री आशीष खंडेलवाल, स्वावलंबी भारत के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे, अरविंद खडेलवाल, घन्यश्याम सिंह आर्य कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी निशा साहू, एनवाईके दुर्ग सलाहकार एवं शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, पंकज साहू, आकांक्षा गोंडाने, नरोत्तम साहू, जीविका समूह की ललेश्वरी साहू, राजेश्वरी, खुशबू, ईशा चंद्राकर, मधु यादव, अंजलि सोरी, कुमकुम, मोनिका सहित व्यापारी संघ के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.