विश्व पर्यावरण दिवस पर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति ने पौधारोपण किया

भिलाई- विश्व पर्यावरण दिवस की अवसर पर गुरूवार को छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने हाॅस्पिटल चौक रिसाली प्याऊ घर रोड के किनारे पौधारोपण किया गया. मातृशक्तियों ने कहा कि प्राकृतिक वृक्ष जिनके हिस्से पर व्यतीत का इतिहास आज भी सत्य का अभिनंदन करती है. उनकी परम शक्ति हमारी परम चेतना को जागृत करती है. ऐसी प्राकृतिक संपदा जिसका आज उपयोग नहीं उपभोग हो रहा है. प्राकृतिक संपदा को महाविनाश की ओर, जड़ से उखाड़ फेंकने की ओर अग्रसित हो रहें हैं. यदि वर्तमान की सीढ़ी को स्वस्थ और सीधे शरीर पर खड़ी रखनी है तो प्राकृतिक संपदा को बचाना होगा, आत्मसात करना होगा.

मातृशक्तियों ने कहा कि वनों की कटाई, शहरीकरण, बढ़ता प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन वातावरण को तेजी से गर्म बना रही है. हिमनदों का पिघलना, समुद्र स्तर में वृद्धि और मौसमी घटनाओं की बढ़ती आवृत्ति हम सबको चेतावनी दे रही है कि हमें पौधारोपण, हरित क्षेत्रों का संरक्षण- संवर्धन, प्रदूषण नियंत्रण और सदैव विकास की नीतियों को अपनाने का अह्वान किया गया. संगठन द्वारा 9 जून को क्रांतिकारी जननायक बिरसा मुण्डा जी शहादत दिवस दोपहर 2-30 बजे एकता मंच रिसाली सेक्टर में मनाया जाएगा.
इस अवसर पर दिलीप दामले, प्रतिमा दामले, राजेन्द्र रजक, चंद्रभान सिंह ठाकुर, अश्लेष मरावी, उमा सिंह, कल्याणी ठाकुर, चन्द्रकला तारम, ममता वर्मा, मंजु ठाकुर, अनीता साहू, दीक्षा दामले, हर्ष दामले, संजय गेण्ड्रे, अटल साहू सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे.
