पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए पर्यावरण मित्र बालूराम
रायपुर- राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन साइंस कॉलेज में पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बालूराम वर्मा को राज्यपाल रमेन डेका ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानिक किया. पर्यावरण प्रेमी बालूराम द्वारा 10000 से भी अधिक पौधा रोपण कर उसे वृक्ष का रूप देने एवं ढाई लाख से भी अधिक पौधा निशुल्क वितरण करने और भिलाई नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर 2006 से 2008 तक लगातार प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने का शुरुआत कर नगर को सुंदर व स्वच्छ एवं हरियाली से भरपूर बनाने के प्रयास करने एवं वर्तमान में अनवरत 5 वर्षों से अधिक साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्यपाल रमेन डेका ने अपने हाथों से सम्मानित किया.