सवा दो घण्टे मकरासन स्थिति में रहकर रितु ने रचा कीर्तिमान, योगा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

दुर्ग- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से सम्बध्द उतई क्षेत्र ग्राम कातरो का सक्रिय सामाजिक संस्था कर्मवीर युवा संगठन की कार्यकारिणी सदस्य रितु कुम्भकार ने लगातार 2 घंटे 10 मिनट मकरासन योग की स्थिति में बने रहकर योगा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
कर्मवीर युवा संगठन के संयोजक जितेंद्र सोनी ने बताया रितु कुम्भकार मकरासन में लगातार 2 घण्टे 10 मिनट तक स्थिर रहने वाली विश्व की पहली बेटी है. रितु योग के क्षेत्र में बचपन से ही रुचि रखती है और लगातार सरल से लेकर कठिन योगासनों का अभ्यास करती है. योगा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के संस्थापक एवं निदेशक राकेश भारद्वाज ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर रितु के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की घोषणा की. रितु के इस उपलब्धि ने कातरो सहित आसपास के युवतियों व युवकों को योग के प्रति आकर्षित किया है और गांव का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है.
कर्मवीर युवा संगठन की सदस्य एवं वर्ल्ड रिकॉर्डधारी रितु कुम्भकार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे योग के लिए शुरुआत से ही अभ्यास करती रहीं है लेकिन उनके योग प्रशिक्षक हिमांशु केसरवानी से वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में अप्रैल में पता चला तो और भी कड़ी मेहनत शुरू कर दी. वह रोज सुबह 4 से 7 बजे तक लगातार मकरासन का अभ्यास करती थी. शुरुआत में ही 30 मिनट स्थाई अभ्यास के साथ शुरू हुई मेहनत 3-4 महीने में ही सवा दो घंटे का स्थाई अभ्यास होने लगा. इस मेहनत ने उसे लांगेस्ट यंगेस्ट एचीवर योगा वर्ल्ड रिकॉर्ड कैटेगिरी में अपना नाम दर्ज कराया. इस उपलब्धि के लिए अपने योग गुरु हिमांशु केशरवानी व कर्मवीर युवा संगठन कातरो के साथ माता देवंतीन बाई एवं पिता चम्पालाल कुम्भकार को दिया है. साथ ही सभी प्रसंशकों एवं शुभकामना देने वालों का आभार व्यक्त किया.
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के दौरान स्वयं उपस्थित होकर साक्षी बने. उन्होंने रितु को उसके लगन और मेहनत की सराहना करते हुए युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया कहा रितु की उपलब्धि ने हम सबको योग के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया है.
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रितु और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी कहा रितु की कड़ी मेहनत ने ग्राम कातरो को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है.
जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्राकर ने कातरो की बेटी ने नया कीर्तिमान स्थापित कर समाज को बताया है कि बेटी किसी से कम नहीं है वह सब कुछ कर सकती है. रितु अन्य लड़कियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी.
रितु के इस उपलब्धि के लिए कर्मवीर युवा संगठन और शौर्य युवा संगठन के सभी पदाधिकारी, ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, एनवाईके दुर्ग के सलाहकार आदित्य भारद्वाज, शुभम सोनी, केवल देवांगन, मनीष, देवेंद्र, श्रीकांत, ऋषि साहू, ऋषि देवांगन सहित ग्राम व क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी है.
