आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपियों को अलग-अलग जेलों में रखने का निर्णय
रायपुर- छत्तीसगढ़ के अनेक अधिकारी जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में जो महीनों से जेल में बंद है. उन्हें छत्तीसगढ़ के किन-किन जेलों में निरूद्ध है उसका खुलासा करना आवश्यक है. छत्तीसगढ़ में विभिन्न घोटालों के आरोपियों को अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है. रायपुर स्थित ईडी कार्यालय की विशेष अदालत ने यह आदेश दिया है, इसमें आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी शामिल हैं.
आबकारी घोटाले के इन आरोपियों में अनवर ढेबर, अंबिकापुर, पूर्व IAS अनिल टुटेजा को कांकेर और पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को जगदलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
इसी प्रकार, कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी को दंतेवाड़ा जेल में भेजा जाएगा. जबकि, कोयला घोटाले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी को भी जगदलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा. उक्त आदेश को आरोपी पक्ष द्वारा न्यायालय में चुनौती देने की भी जानकारी मिली है.