रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने दाखिल किया नामांकन, MP बृजमोहन अग्रवाल रहे मौजूद
रायपुर- रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, पार्षद मृत्युजंय दुबे, उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बृजेश पांडेय, मुरली शर्मा सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है. मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ में रहे.
बता दें कि, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.