भिलाई में ACB-EOW ने होटल व्यवसायी के घर और होटल पर मारा छापा
दुर्ग- जिले में एक बार फिर ACB ने छापा मारा है. भिलाई नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापा मारा. जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के टीम ने होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में पहुंची है. टीम द्वारा दोनों की जगहों पर दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.