निर्वाचन आयोग की आज दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेस
रायपुर- निर्वाचन आयोग आज (शुक्रवार को) विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. भारत निर्वाचन आयोग आज चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी उप चुनाव होना है.