डॉ.डी पी देशमुख बने प्रदेश मीडिया प्रभारी
भिलाई- छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 10 जनवरी को पांच बिल्डिंग, दुर्ग मुख्यालय में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष मेघनाथ यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. इस अवसर पर श्री यादव ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के बीच सामाजिक समरसता की स्थापना कर आमजनों का सर्वांगीण विकास करना है. इस बावत प्रारंभ में दुर्ग जिले को केंद्र में रखकर जनहित कार्यो के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है और इस पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है.
संगठन के महामंत्री लखन लाल साहू ने जानकारी दी कि प्रदेश के रचनात्मक कार्यो को विकसित व प्रोत्साहित करने संस्था पूर्ण प्रतिबद्ध है, इसके लिए विभिन्न पदों पर जिम्मेदार लोगों की नियुक्तियां,सदस्यता अभियान को बढ़ाना,सहकारिता को प्रोत्साहित करना,स्वरोजगार हेतु उद्योग स्थापना पर तत्परता से कार्य चल रहा है.इस बावत फरवरी माह में संस्था का महासम्मेलन दुर्ग मे प्रस्तावित है,जिसमें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा.संस्था के कोषाध्यक्ष जीवन सिन्हा ने उपस्थित सदस्यों को कोष की जानकारी दी.
संस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु विभिन्न पदों की नियुक्तियां पदाधिकारियों द्वारा की गई. इस क्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व डॉ.डी पी देशमुख को दी गई. प्रदेश संयोजक ब्रह्मदेव पटेल,भोला साहू अध्यक्ष वैशालीनगर विधानसभा, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर, महामंत्री गुमेंद्र यादव, सह सचिव डी आर साहू को दी गई. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय एस के केशकर,घनश्याम देवांगन,प्रदेश महिला अध्यक्ष मधु गजपाल, भिलाई महिला अध्यक्ष रामदुलारी ताम्रकार, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष शिवप्रसाद चंद्रवंशी, अनुरूप साहू,चेलाराम यादव, किशन साहू,रामकृष्ण जयसिन्धु व बड़ी संख्या में विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष घनश्याम देवांगन एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश सलाहकार रमेश साहू ने किया.