भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर्ड सीनियर कर्मचारी(SMS2) रामदास देशलहरा का आज सेक्टर 9 अस्पताल में निधन हो गया. वह कुछ दिनों से बीमार थे. भिलाई नगर निगम के पूर्व पार्षद रीति देशलहरा के पति एवं गायत्री,अर्चना और सुमन के पिता थे. कल उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 1:00बजे उनके गृह ग्राम नाहंदा (डंगनिया) में किया जाएगा.