जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में डीआई से 11 लाख का गांजा बरामद
दुर्ग – जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने एक डीआई गाड़ी में 112 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने जब गाड़ी को रोका तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जेवरा सिरसा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार 13 अगस्त की सुबह उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक डीआई गाड़ी CG 07 J-4787 में गांजा परिवहन किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही जेवरा पुलिस की टीम ने घेराबंदी की. पुलिस की टीम सीएम हॉस्पिटल के पीछे कचांदुर के पास एक सुनसान जगह पर थी. उन्हें वहां सफेद रंग की डीआई गाड़ी दिखी. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया. तलाशी लेने पर उसमें से 112 किलो गांजा मिला. पुलिस ने गांजा को जब्त किया और उसे थाने भेजा. गांजे की तौल के लिए कबाड़ी दुकान से कांटा मंगाया गया. इसके बाद जब तौल की गई तो वो 112 किलो पाया गया. जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह गांजा जामुल थाना क्षेत्र की तरफ से लाया जा रहा था.