सिंघोला में वृक्षारोपण और हरेली कप का आयोजन
राजनांदगांव – जिले के ग्राम सिंघोला में हरेली तिहार के अवसर पर सिंघोला प्रीमियर लीग का आयोजन एवं युवाओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. समिति के अध्यक्ष छनेंद्र कुमार साहू(शिक्षक) एवं उपाध्यक्ष मुकेश साहू (ग्राम सरपंच) ने बताया कि 15 वर्ष पहले लगभग 2009 में गांव के युवाओं को प्रकृति सरंक्षण, लोगों को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश से पूरे गांव से 6 टीम तैयार किया गया. ये टीम हरेली त्योहार के दिन क्रिकेट खेलने के साथ वृक्षारोपण का कार्य भी करती है. इस वर्ष समिति के सदस्यों ने अपने माता–पिता के नाम से एक-एक पौधा और ट्री गार्ड लगाकर उसे भविष्य में सुरक्षित रखने का संकल्प लिया है.
उक्त कार्य क्रम में समिति के सदस्य राधे साहू, राकेश साहू,हरीश चंद्राकर, रूपेंद्र साहू, सतानंद साहू, गिरधारी धनकर,जितेंद्र साहू,पियूष साहू, धनजय सोनकर, माखन पटेल,लेखराम,बालमुकुंद,अजय , भीषण, योगेश, कुम्भज, चंद्रकांत, पप्पू राय,चंद्रप्रकाश, राकेश यादव,सौरभ ,बलराम, मोहित, योगेश, धर्मेंद्र, इरेंद्र, प्रवीण पिस्दा, दुष्यंत, सेवा यादव,पोषण, प्रकाश,राजा, हेमंत, धर्मेंद्र, मोनू, कामेश, महेश, राकेश राय, कुलेश्वर, लकी, डेविड, हेमंत, ढालसिंग, नोमेश, बुद्धदेव, शीतेश, राजा, धनराज, बृजेश, घनश्याम, चितरंजन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.