
पहली कक्षा के बच्चों को बैग वितरण किया गया
पाटन- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है. शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाईन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया था.
इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला सिरसाकला में शिक्षक सत्यप्रकाश कटकवार ने सोमवार को अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर स्कूली बच्चों को न्योता भोजन का आयोजन किया गया और उनके द्वारा कक्षा पहली के बच्चों को बैग वितरण भी किया गया. न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है. न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है.
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक मधु वर्मा, संकुल समन्वयक मुकेश साहू, शिक्षक लुमन साहू, मनीषा देशमुख व गीता चतुर्वेदानी उपस्थित थे.