दुर्ग- छत्तीसगढ़ आजतक की खबर का असर हुआ है. हमने परिवर्तित भूमि शाखा / डायवर्सन में तीन वर्ष से अधिक समय होने के पश्चात एक ही जगह पर जमे हुए RI की ट्रांसफर को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसपर अब राजस्व विभाग हरकत में आई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख से 20 राजस्व निरीक्षको का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया हैं.
इन्हें भी पढ़े…पटवारियों की ट्रांसफर पर कलेक्टर की कार्यशैली पर उठते सवाल https://chhattisgarhaajtak.com/?p=43898