
निशानेबाज़ी में भारत के लिए एक और ब्रॉन्ज मेडल, सीएम साय ने दी बधाई
रायपुर- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 6वें दिन निशानेबाज़ी में भारत के लिए एक और मेडल मिला है. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस में स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करने के साथ ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है. पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत को तीन कांस्य पदक प्राप्त हो चुके हैं. इस जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में देश के बेटे स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है. आपकी इस उपलब्धि से देश गौरवान्वित हुआ है. पूरे भारतवर्ष को आप पर गर्व है. आपको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.