मोबाइल देने से मना किया तो नाराज बेटे ने बाथरूम में फांसी लगाकर की दी जान

बिलासपुर- जिले में 7वीं कक्षा के नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी है. पिता के मोबाइल देने से इंकार करने से नाराज बेटे ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार देर रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर की है.
जानकारी के मुताबिक देवानंद जायसवाल का बेटा सोम जायसवाल (13 वर्ष) 7वीं कक्षा का छात्र था. देवानंद ने बताया कि उनके बेटे की मंगलवार को तबीयत खराब थी. रात को पिता-बेटे एक ही कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान सोम ने अपने पिता से मोबाइल मांगा था. मोबाइल देने से इंकार कर दिया. साथ ही उसे जल्दी सो जाने के लिए कहा. इसी बात से सोम नाराज हो गया. कुछ देर बाद वह कमरे से निकल गया और देवानंद की भी नींद लग गई. दादी के उठाने पर देखा तो सोम फांसी के फंदे पर लटक रहा था. इसके बाद परिजन फंदे से उतार कर सोम को सिम्स लेकर गए. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है.
