
स्वपनिल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
स्पोटर्स- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 6वें दिन शूटर्स ने एक और मेडल दिलाया है. 29 साल के कोल्हापुर के इस निशानेबाज का ये पहला ओलंपिक है. पहले ही ओलंपिक में इस खिलाड़ी ने मेडल अपने नाम कर लिया. शूटिंग से तीन मेडल मिल चूके है. दोनों ही मेडल मनु भाकर ने जिताए. पहले ब्रॉन्ज मेडल में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल्स में जीता, जबकि दूसरा कांस्य पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट टीम में जीता. अब आज 50 मीटर राइफल में शूटर्स स्वप्निल कुसाले ने तीसरे स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वपिनल कुसाले ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 शूटर को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. अब 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में स्वपनिल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.