एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन श्रमिक की करंट लगने से मौत

दुर्ग- एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई. मृतक श्रमिक की पहचान मो. आबिद के रूप में हुई. मामला जामुल थाना क्षेत्र एसीसी सीमेंट फैक्ट्री का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मो. आबिद (28 साल) के रूप में हुई है. वो जामुल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 विश्वकर्मा चौक में रहता था. एसीसी सीमेंट में पिछले 10-12 सालों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम कर रहा था. सुबह 9-10 बजे के बीच वो गोडाउन में बिजली के करंट सप्लाई की खराबी की ठीक कर रहा था उसी वक्त वो करंट की चपेट में आ गया. तुरंत उसे स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
