
70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त की राशि जारी
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर प्रवास के दौरान आज वहां आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है. महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रूपए की 6 वीं किश्त रिमोट का बटन दबाकर हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित राशि जारी की. साथ ही 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रूपए का ऋण का वितरण भी किया.
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महतारी वंदन एप एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान का भी शुभारंभ हुआ.