लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट के मुद्दों पर सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा हम अभिमन्यु का चक्रव्यूह तोड़ेंगे जाति जनगणना से आपको डर लगती है.लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन जाति जनगणना कराएगा किसानों को MSP की गारंटी देंगे.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया.उन्होंने कहा, ‘इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है.मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा.देश का हलवा बन रहा है और 73% है ही नहीं.20 अधिकारियों ने भारत का बजट तैयार किया.हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों में बांटने का काम किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर वित्त मंत्री मुस्कुराती और हैरानी में अपने सिर पर हाथ मारते दिखाई दीं.राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर बोलते हुए कहा कि ‘हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को ‘चक्रव्यूह’ में फंसा कर मारा था.मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि ‘चक्रव्यूह’ का दूसरा नाम होता है ‘पद्मव्यूह’- जिसका अर्थ है ‘कमल निर्माण’. ‘चक्रव्यूह’ कमल के फूल के आकार का है. 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है.इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं.अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है.लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत में डर का माहौल है. और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है.