कांग्रेस नेता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है लगातार बढ़ते अपराधों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव किया था किसान नकली खाद, बीज और पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध न होने की समस्या से जूझ रहे हैं.वहीं नगरीय निकायों,पीडब्ल्यूडी, पीएचई जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सात महीनों बाद भी ठेकेदारों के बिलों का भुगतान करने फंड जारी नहीं किया जा सका और ना ही नए कामों के लिए राशि दी गई है. जिससे विकास और निर्माण कार्य ठप्प हो गया है.एपेक्स बैंक भर्ती परीक्षा के चयनित छात्रों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी जा सकी है.
मोनेश बंछोर ने कहा की अगर महतारी वंदन योजना चुनावी योजना न होकर सच में माताओं बहनों के लाभ के लिए है.तो इस योजना से वंचित हजारों पात्र हितग्राहियों के लिए शीघ्र फॉर्म उपलब्ध करवाकर राशि दिए जाने की मांग की है.साथ ही महिला बाल विकास मंत्री द्वारा रेडी टू ईट योजना पुनः महिला स्व सहायता समूहों की बहनों को दिए जाने की घोषणा के कई महीनों बाद यह कहना कि अभी इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं है. निंदनीय और छलावा है.राजस्व विभाग में ऋण पुस्तिका के अभाव में हर तहसील में लोग भटक रहें हैं साथ ही सीमांकन,डायवर्सन जैसे कार्यों के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा स्वास्थ और शिक्षा विभागों में भी अनेकों विसंगतियां प्रदेश सरकार को निष्क्रिय प्रदर्शित कर रहीं है.

