प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में हो रहा है छत्तीसगढ़ में यहां सभी जिलों से हजारों लोग आ रहे हैं. इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह सक्रिय रह चुके है. पुलिस ने चार महिलाओं को चेन स्नेचिंग करते हुए पकड़ा है. यह महिलाएं मध्य प्रदेश कटनी की रहने वाली है महिलाओं से सोने की चेन बरामद किया गया है. यह पहला मामला नहीं है जब-जब छत्तीसगढ़ में प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम होता है. तो बाहर के अन्य राज्य के चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं.
चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय….
नंदिनी पुलिस ने ग्राम कोड़िया में आयोजित शिव महापुराण की कथा स्थल से 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की निवासी थे.ग्राम उमराव मध्यप्रदेश निवासी दीपू बाई जाटव (23), पोनिया बाई जाटव (32), मिथलेश बाई सेन (40), जमुना दास कालोनी अशोक नगर सागर मध्यप्रदेश निवासी रेखा जाटव (33), उषा बाई जाटव (30), अघोड़ नगर जिला सागर मध्यप्रदेश निवासी पीरकाही जाटव (60), विजेता सिंह (24), कलमना मार्केट नागपुर महाराष्ट्र निवासी चंदा शेंडे (42), छाया बाई पात्रे (35) और ईदगाह मैदान आगरा उत्तर प्रदेश निवासी कमलेश जाटव (45) के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है.

