बलौदाबाजार हिंसा में और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले में पुलिस द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निवासी यादराम हिरवानी (शासकीय शिक्षक) एवं ग्राम मुडियाडीह निवासी तिलक धृतलहरे को गिरफ्तार किया गया है.दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. अभी तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले में कुल 173 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

