
कुम्हार समाज ने किया सम्मानित
धमतरी- जिले के मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम भोथीडीह के होनहार छात्र समीर चक्रधारी ने 96.6% अंक लाकर जिले में टॉप किया है. मूर्तिकार पुनेश्वर चक्रधारी के सुपुत्र समीर कुमार चक्रधारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में चौथे स्थान पर एवं धमतरी जिले में प्रथम स्थान ( 96.6%) प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज जिला धमतरी के पदाधिकारी वरिष्ठ जन एवं ग्रामवासी द्वारा उनके निवास स्थान ग्राम भोथीडीह में सौजन्य भेंट कर शाल, श्रीफल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही मधुबन में स्थित कुम्हार समाज द्वारा निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं समीर चक्रधारी के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष किसुन चक्रधारी ने बताया कि धमतरी जिला में कुम्हार समाज का कोई भी छात्र मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाया था यह प्रथम अवसर है जो टॉप टेन में कुम्हार समाज का छात्र ने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ कुंभकार समाज में अत्यंत हर्ष की लहर है. प्रतिदिन विभिन्न क्षेंत्र से कुम्हार समाज के लोग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं आसपास के ग्रामवासी आकर समीर चक्रधारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे है.
इस अवसर पर धमतरी जिला अध्यक्ष किशुन चक्रधारी, सचिव रामसुख चक्रधारी, कोषाध्यक्ष परशुराम प्रजापति, अमर शहीद मिंधू कुम्हार पुण्य स्मृति मंच कार्यकारी अध्यक्ष गगन कुंभकार, पूर्व जिला अध्यक्ष द्विजराम कुंभकार,माटी कला बोर्ड पूर्व संचालक सदस्य चित्रसेन प्रजापति, सलाहकार लुमेश कुंभकार, पूर्व सचिव पीलूराम चक्रधारी, प्रांतीय प्रतिनिधि पुरानिक चक्रधारी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष चक्रधारी, नारी केंद्रप्रधान गोवर्धन चक्रधारी, हीरामन चक्रधारी त्रिलोक चक्रधारी,मोहन चक्रधारी जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश चक्रधारी होलाराम चक्रधारी शंकर चक्रधारी तेजराम चक्रधारी एवं ग्रामवासी उपस्थित है.