फर्म के लाखों रूपये को गबन कर फरार कैशियर गिरफ्तार

रायपुर- दवा कूरियर फर्म हेल्थ पोटली में कैशियर फर्म के लाखों रूपये गबन करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्म के आपरेटिंग आफिसर अंकुर कांत सिंघल ने वर्ष 2022 में देवेन्द्र नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह पंडरी बस स्टैण्ड स्थित सिस्टम टू साल्युशन प्रा.लि. (हेल्थ पोटली) में चीफ आपरेटिंग आफिसर के पद पर कार्यरत हूं. कंपनी दवाईयों की डिलिवरी का काम करती है. कंपनी में जुलाई 2021 से केशियर के पद पर दिलीप चौहान पिता सारथी चौहान निवासी भनपुरी रायपुर कार्य करता था, जो कि 18 फरवरी 2022 से बिना बताये डयूटी पर नहीं आ रहा था, मोबाइल बंद कर दिया था तथा किराये के मकान पर भी नहीं रहता था. कैशियर दिलीप चौहान ने दिनांक 01.02.2022 से 18.02.2022 के मध्य लाखो रूपये के हिसाब-किताब में गड़बड़ी कर रकम को स्वयं उपयोग कर राशि गबन किया. जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 94/22 धारा 409 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा लगातार आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र कर पतासाजी की जा रहीं थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण के आरोपी दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
दिलीप चौहान पिता सारथी चौहान उम्र 33 साल निवासी बिलाईगढ़ सारंगढ़ जिला सारंगढ़ जिला रायपुर
