भाजपा सरकार में गरीब मजदूर मंहगाई की मार से त्रस्त- विधायक भोलराम
दुर्ग- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने के बाद से क्षेत्रीय खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार लगातार कर रहे हैं. शुक्रवार को भोला राम साहू ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में बेमेतरा विधानसभा मे कार्यकर्त्ताओ का बैठक लिया. वे लगातार ग्रुप बैठक, कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें मार्गदर्शन कर रहे हैं. बेमेतरा विधानसभा के गांव-गांव में बैठको का दौर चल रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को बड़े अंतर से जिताने की बात कह रहे हैं. इसी कड़ी में बेमेतरा विधानसभा में बैठक लिया.
विधायक भोला राम साहू ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता महंगाई से, युवा बेरोजगारी बेटी-बहन अपने सुरक्षा को लेकर, किसान अपने एमएसपी को लेकर चिःतित है, लेकिन वर्तमान मोदी सरकार को इनमें से किसी भी वर्ग की चिंता नहीं है बस ऐन केन प्रकार से सत्ता पाने के लिए जुमले पे जुमला लगा रहे हैं. मोदी सरकार अगर तीसरी बार आती है तो संविधान आरक्षण सहित विभिन्न गंभीर विषयों को खतरा हो सकता है, विधायक भोला राम साहू ने आगे कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी है. अधिक से अधिक मतों से राजेन्द्र साहू को विजयी बनाने अपील की.