महिला मोर्चा ने सम्हाली कमान घर-घर जाकर किया सघन जनसंपर्क
राजनांदगांव- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी मिलने के उपरांत राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू रिसाली मंडल के विभिन्न वार्डों में जाकर लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल को प्रचण्ड मतों से विजय बनाने के लिए धुआंधार प्रचार प्रसार कर रही है. राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुखमणी साहू,मीनाक्षी तोमर,स्नेहल, किरण साहू,बनाजोक्सी राव, आशा उमरे,तारामती साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर घर सघन जनसंपर्क किया.
तत्पश्चात रिसाली मंडल महिला मोर्चा द्वारा चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दरमियान प्रचार प्रसार में मातृ शक्तियों की उपस्थिति देखकर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि स्वस्फूर्त ही महिलाएं कर रही है. देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार प्रसार अपने भाई मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए संकल्पित एवं ललाईत नजर आ रही है. पिछड़ा वर्ग सामाजिक सम्मेलन रिसाली मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए दुर्ग लोकसभा विजय बघेल को रिकॉर्ड मतो जीताकर दिल्ली भेजना है, उन्होंने जन समूह से निवेदन किया कि आगामी 7 मई को कमल फूल का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश के विकास में सहभागी बने.