
RR vs LSG: IPL 2024 17 वें सीजन में आज दूसरा डबल हेडर मुकाबला होगा. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. डबल हेडर का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. और दूसरा मैंच मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. राजस्थान की कमान जहां संजू सैमसन के हाथ में होगी तो वहीं, लखनऊ की अगुवाई केएल राहुल करते नजर आएंगे. दोनों ही टीमों का आईपीएल 2024 में ये पहला मैच होगा. दोनों ही टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी. ऐसे में फैंस को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है.