आसमाजिक तत्वों के विरूद्ध 15 प्रकरणों में 45 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

राजनांदगांव- आगामी लोकसभा चुनाव और होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुये कानून व्यवस्था कायम रखने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्गदशन में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत थाना कोतवाली, बसंतपुर, छुरिया, घुमका, सोमनी, डोंगरगांव एवं ओपी चिचोला, चिखली पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के कुल 10 प्रकरणों में 12 आरोपियों के कब्जे से 88.56 लीटर अंग्रेजी/देशी प्लेन शराब 44000/-रूपये एवं बिक्री रकम 16460/-रूपये जुमला कीमती 60460/-रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 34 (2), 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. असामाजिक तत्वों के विरूद्ध थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया, गैंदाटोला, बागनदी, सोमनी एवं ओपी चिचोला, सुरगी, तुमडीबोड, मोहारा पुलिस द्वारा 151/107, 116 के तहत 10 प्रकरणों में 45 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही. थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत 01 प्रकरण में 01 व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही.
