आदर्श आचार संहिता के प्रावधानो का उलघंन, कलेक्टर को लिखा पत्र

राजनांदगांव- जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्राम भर्रेगाँव के ग्रामीणों ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के उलंघन करने वालों के ऊपर ठोस कार्यवाही करने पत्र सौंपा है. पत्र में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव ग्राम भर्रेगांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर जो कि ग्राम पंचायत में उपसरपंच के पद में है एवं सुलेखा चन्द्राकर जो कि कार्यवाहक सरपंच के पद में है. इनके द्वारा डा. रमन सिंह (सत्ता पक्ष) के संरक्षण में निर्भिकतापूर्वक मोदी के फोटोयुक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नाम से थैले में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों को 18.03.2024 राशन वितरण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत होने पर अधिकारी द्वारा राशन दुनाक संचालक एजेंसी ग्राम पंचायत भरेंगांव की तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही समीपस्थ पीडीएस आई डी 1055 को अस्थायी रूप से संलग्न किया गया. सत्तापक्ष के घमंड में चूर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर एवं सुलेखा चन्द्राकर द्वारा शासकीय राशन दुकान में इस प्रकार से किया जाने वाला कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.
ग्राम पंचायत में सरपंच का पद अत्यंत महत्वपूर्ण पद है. सरपंच का दायित्व है कि शासन द्वारा समय-समय पर जारी प्रावधानों के अनुरुप पंचायती राज अधिनियम के अधीन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. पर कार्यवाहक सरपंच एवं उपसरपंच द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करते पाया गया जो कि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही है. निर्वाचन आयोग के नियमों के प्रतिकुल किया जाने वाला कृत्य निंदनीय है. उक्त कृत्य के लिए दोषियों को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाना न्योयाचित होगा.अतः आपसे निवेदन है कि उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने की मांग रखी है.
