वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक आय-व्यय बजट चर्चा उपरांत देर रात सर्वसम्मति से हुआ पारित
राजनांदगांव- नगर निगम में गुरुवार को महापौर हेमा देशमुख ने अपने कार्यकाल का 5वां व अंतिम बजट पेश की. 28 लाख 50 हजार के घाटे का बजट पेश कर महापौर ने शहर में हुए अपने कार्यकाल के दौरान कार्यों को गिनाया व शहर विकास के लिए 68 करोड़ की नई योजनाएं बजट में पेश की. सदन में बजट भाषण शुरू होने के साथ ही बजट पर कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने चर्चा शुरू की. पूरे बजट बैठक में पक्ष एवं विपक्ष के पार्षद एक दूसरे से नोक झोक व एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे और हो-हल्ला का माहौल भी शुरू हो गया.
निगम के वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने महापौर द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को शहर को विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए संसाधन की भी आवश्यकता बताई. पानी बिजली सफाई को शहर की मुख्य समस्या बताते हुए कुलबीर ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जरूरत बताई तथा निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता को टारगेट में लेते हुए उनका वार्डों के निरीक्षण के लिए घुमना निरर्थक बताया व कहा कि वार्डों में जाने से पहले वार्ड पार्षद को इत्तिला किया जाना चाहिए. उनके द्वारा 25 सफाई कर्मचारियों की छटनी किए जाने तथा टैक्स वसूली कार्य निजी हाथों में देने के कार्य को भी उचित नहीं ठहराया. इसी तरह पार्षद संतोष पिल्ले ने बजट में वार्ड के शंकर मंदिर को शामिल करने, ममता नगर अंडरब्रिज के पास ज्यादा दबाव बनने तथा 25 लाख की राशि से वहां के नाले को समतलीकरण किए जाने की बात उठाई. श्री पिल्ले ने अमृत मिशन से शहर को पूरा सत्यानाश किए जाने की बात कही तो भाजपा वाले आक्रोशित हो गए व शिव वर्मा सहित अन्य पार्षद पिल्ले की बातों का प्रतिकार करते हुए उस पर पिल पड़े. इससे झूमा- झटकी का भी माहौल बन उठा.
इधर भाजपा की पार्षद मधु बैद ने महापौर देशमुख को महिला होकर भी महिलाओं के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया व कहा कि महापौर ने ई. रिक्शा चलाने वाली महिलाओं के लिए बैटरी चार्जिंग सेन्टर खोलने की बात कहीं थी. आज तक खोला नहीं जा सका. इसी तरह उन्होंने विधवा पेंशन सहित महिलाओं से सम्बंधित अन्य समस्याएं भी उन्होंने गिनाई. गोलबाजार वार्ड के पार्षद शरद सिन्हा ने महापौर पर सामान्य सभा कराने के लिए घबराने का आरोप लगाया तथा कहा कि महापौर हम पार्षदों के अधिकार का हनन कर रही है. शरद ने महापौर का चार साल का कार्यकाल पूरा अस्त-व्यस्त बताया तथा कहा कि विधवा पेंशन दिलाने में असफल रही महापौर कब उन्हें पैसा दिलाएगी. इस प्रश्न पर पार्षद गणेश पवार व शरद के बीच तीखी नोंक झोंक हुई. इस दौरान राजीव नगर के पार्षद ऋषि शास्त्री जय-जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए और भगवान श्री राम को छत्तीसगढ़ का भांचा बताया. पार्षद कुलबीर के निगम में भ्रष्टाचार को बहुत बड़ा मुदादा बताया और कहा कि किसी में हिम्मत नहीं कि कागज दिखाएं. तीन सौ करोड़ खर्च के बाद अमृत मिशन का पाईप तक नहीं बिछ पाया व शहरवासियों को पानी तक नहीं पिलाने के आरोप सहित अमृत मिशन को फेल होने की बात कहे जाने पर पार्षद शिव वर्मा व विजय राय ने इसका विरोध किया व एक ही बात को बार-बार कहने पर आपत्ति व्यक्त की तथा कहा कि कुलबीर सदन में उपन्यास पढ़ रहा है.
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन भी इसका विरोध करते देखे गए. गंज लाईन के पार्षद राजेश जैन रानू व बसंतपुर की पार्षद हेमिन यादव ने एसआरएलएम सेन्टर में 4 लाख आरएलएम का घोटाले की बात उठाई. महापौर व आयुक्त ने ही इसे सामने लाया है. पार्षदों ने छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापित किए जाने का मुद्दा भी उठाया तथा कहा कि जहां प्रतिमा स्थापित किए हैं, जो धूल खाते पड़ी हैं. छत्तीसगढ़ महतारी के सामने एक अगरबत्ती तक नहीं जलाया जाता. यह छत्तीसगढ़ महतारी व प्रदेश की नारी शक्ति का अपमान है. खेमिन यादव ने पूर्व में बजट में रखे गए पेट्रोल पम्प, दाई-दीदी बाजार सहित अन्य विषय पर सवाल खड़े किए. वही दुकान आबंटन को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इसी तरह पार्षद मणिभास्कर गुप्ता, गणेश पवार, विजय राय, ऋषि शास्त्री, राजा तिवारी आदि कांग्रेस व भाजपा के पार्षद अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं के प्रति सदन का ध्यानाकर्षण कराया. नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने सोशल मीडिया में दिए गए अपने बयान में कहा कि महापौर के चार साल के कार्यकाल में निगम में आय के साधन नहीं बढ़े है. वही शासन से किसी प्रकार स्वीकृति के लिए उन्होंने पहल भी नहीं की है. बजट के लिए पत्राचार भी नहीं किया है. यदि उन्होंने किया हो तो वे सामने रखे.
श्री यदु ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद महापौर एक भी बार न किसी मंत्री से मुलाकात की है और न पत्र व्यवहार किया है. इधर उन्होंने शहर विकास के नाम पर 68 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का प्रावधान किया है. महापौर इसके लिए पैसा कहा से लाएगी का प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव को सपनों का शहर बनाने की बात कहने वाली महापौर गहरी निद्रा में सोई रही. यही वजह है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में डॉ. रमन सिंह को 45 हजार से लीड मिली. नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर जनता पर टेक्स बढ़ाने का आरोप भी लगाया तथा कहा कि नई व्यवस्था से जनता पर टैक्स बढ़ेगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा गलत तरीके से खरीदे जाने तथा बाहरी ठेकेदार से टैक्स वसूली सामान्य सभा में नहीं लाए जाने का भी आरोप लगाया है. महापौर ने मीडिया के साथ चर्चा करते हुए सीधे निगम आयुक्त श्री गुप्ता पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि सफाई कर्मी 4 साल तक ठीक था 5 वें साल में इसमें कमी आई. आयुक्त ने 25 कर्मचारियों को निकाल दिए है. महापौर ने कहा कि बूढ़ा सागर सौंदर्गीकरण भ्रष्टाचार मुद्दे की हमने जांच कराई है. उनका पांच साल का हिसाब देख ले. इसमें उन्होंने पूर्व महापौर मधुसूदन यादव का नाम लिया. महापौर ने कहा कि बास्केटबाल कोर्ट के लिए राशि की मांग की है. विष्णुदेव सरकार से लगातार मांग की है लेकिन 4 करोड़ की राशि कैंसिल कर दी. महापौर ने उक्त चार करोड़ की राशि देने की मांग की है.