शहर व जिला ग्रामीण कांग्रेस द्वारा एसबीआई के सामने धरना-प्रदर्शन
राजनांदगांव- सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में भाजपा के चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दी गई है. न्यायालय द्वारा राजनैतिक दलों को इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की जानकारी 06 मार्च 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिए. चुनाव में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर इस फैसले का सभी दलों द्वारा व्यापक स्वागत किया गया था, किन्तु केन्द्र में बैठी मोदी सरकार एसबीआई पर जानकारी साझा न करने का दबाव डालकर उनसे 30 जून तक का समय मांगा गया है. इसी विषय के विरोध में शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
06 मार्च तक पार्टी को जानकारी देने कहा था सुप्रीम कोर्ट ने
सभा का संचालन करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि केन्द्र सरकार के दोहरे चरित्र व भारतीय स्टेट बैंक पर डाले जा रहे दबाव को लेकर भारतीय स्टेट बैंक राजनांदगांव गंज चौक में दोपहर 12 से दोपहर 03 बजे तक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार की तानाशाही रवैये को लेकर अपनी बात रखी. शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही किसी भी हाल में नहीं चलेगी. न्यायपालिका के आदेश पर भारतीय स्टेट बैंक को 06 मार्च 2024 तक सभी राजनैतिक दलों की चुनावी बांड योजना की जानकारी सार्वजनिक करने व चुनाव आयोग को सौंपने को निर्देश दिए हैं. उसे मोदी जी पीछे से एसबीआई के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर 30 जून तक देने की मांग की है, ताकि चुनाव तक इलेक्टोरल बांड के माध्यम से आए पैसे को सार्वजनिक नहीं किया जाए. इस तरह कहा जाए तो यह लोकतंत्र की हत्या व सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अव्हेलना के समान है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, रमेश डाकलिया, मेहुल मारू, गोपीचंद गायकवाड़, अंगेश्वर देशमुख, सूर्यकांत जैन, संजय साहू ने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए अपनी बात रखी. विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कमलजीत सिंह पिन्टू, विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, नासिर जिंदरान, रौशनी सिन्हा, आसिफ अली, अजय मारकंडे, मोहिनी सिन्हा, घनश्याम देवांगन, अमित खंडेलवाल, गुरभेज माखिजा, अब्बास खान, प्रज्ञा गुप्ता, बबलू कसार, अमित जंघेल, खिलेश बंजारे, एजाजूर रहमान, मामराज अग्रवाल, भारत भूषण शर्मा, रणवीर सिंह, सुनीता सिन्हा, डा.राकेश कुमार, संगीता साहू, धर्मेन्द्र कुमार साहू, अनीस जैन, मोहसिन कुरैशी, विष्णु सिन्हा, प्रकाश साहू, धरम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे.