कांग्रेस लोगों को बांटने काम करती है… अल्पसंख्यक को वोट बैंक मानती है- डॉ. सलीम राज
राजनांदगांव- भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सद्दाम खान ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि देश के मुसलमानों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता मान लिया है. सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले मोदी मुसलमानों को एक हाथ में कम्प्यूटर और एक हाथ में कुरान की बातें कह कर मुसलमानों को तरक्की की राह पर ले जाना चाहते है लेकिन कांग्रेस मुसलमानों को डरा कर रखना चाहती है और बांटने की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को भाजपा एवं आरएसएस का भय दिखाते हुए कहती है कि तुम्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा. जबकि मुसलमान मोदी के राज में पूरी तरह भय मुक्त है. मोदी सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलकर अल्पसंख्यकों को पीएम आवास, उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन, घरों में नल, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड और प्रति व्यक्ति राशन बिना भेद भाव के उपलब्ध करा रहे है. उन्होंने ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की जितनी भी योजना चल रही है, उसका 35 प्रतिशत लाभ मुसलमानों को मिल रहा है. तीन तलाक के नाम पर नारकीय जिन्दगी जी रही मुस्लिम महिलाओं को इससे मुक्ति मिली है.
भाजपा में मिल रहा है मुस्लिमों को टिकट
सद्दाम ने कहा कि भाजपा मुस्लिमों को देश की राजनीति के मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है. बशर्ते वह देश प्रेमी हो, अच्छा नागरिक हो. प्रेसवार्ता में उपस्थित पूर्व हज कमेटी के डॉ. सलीम राज ने बताया कि उत्तरप्रदेश में 70 प्रतिशत मुसलमानों के गढ़ में भाजपा जीती है. डॉ. अब्दुल सलाम साहब को केरल से टिकट दिया है. बीजेपी ने चार-चार मुसलमानों को उच्च सदन में भेजा है. डॉ. राज ने कहा कि भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा 2024 का लक्ष्य लेकर चल रही है. भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतों से जीतेगी. जीत का आंकड़ा 400 के पार जाएगा. प्रेसवार्ता का संचालन भाजपा के हाकिम खान ने किया. इस दौरान भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इरफान शेख, जहीर अब्बास, रफीक खान, सलीम खान, शेख आसिफ, राहुल शैली, रघुनाथ भाटिया, प्रिंस भाटिया, अनिल जैन आदि सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के लोग व भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे.