पर्यावरण प्रेमी बालू राम वर्मा को मिला छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान

भिलाई- रूपाली महतारी गुडी बहुउद्देशी संस्था की ओर से बृंदावन हाल रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पर्यावरण मित्र मंडल के संरक्षक बालू राम वर्मा को छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न से सम्मान किया गया.
बालू राम वर्मा द्वारा स्वयं के हाथों से दस हजार से भी अधिक पौधे रोपण कर उसे वृक्ष बनते तक सेवा प्रदान करने तथा हर साल अपने स्वयं के नर्सरी से 10 हज़ार से अधिक पौधे निःशुल्क वितरण करने और प्लास्टिक कचरों से मुक्ति हेतु निःशुल्क बर्तन बैंक एवं प्लास्टिक के कचरों से इको ब्रिक्स बनाने का प्रशिक्षण संचालन करने, अनवरत चार सालों से सप्ताहिक स्वच्छता अभियान संचालित करने आदि विभिन्न प्रकारों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया. रूपाली महतारी गुडी बहुउद्देशी संस्था द्वारा बृंदावन हाल रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान से नवाजा गया.
