केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर
रायपुर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद दोपहर 2.15 बजे गृहमंत्री का जांजगीर चांपा जिले के हाई स्कूल मैदान में आमसभा को लेकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के साथ तैयारियां पूरी कर ली हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हाईस्कूल मैदान में विशाल डोम पंडाल तैयार किया गया है. वहीं मंच व्यवस्था, प्रवेश द्वार सहित दर्शक दीर्घा और पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है.