चंडीगढ़ में मेयर चुनाव: पूर्व सीएम भूपेश बोल मसीह जैसे लोग सिर्फ मोहरा, पीछे से खेल तो “अली बाबा”…
चंडीगढ़ में मेयर चुनाव गड़बड़ी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चुनाव के परिणाम को पलटते हुए आप कांग्रेस गठबंधन के पराजित उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया महापौर घोषित किया. कोर्ट ने 30 जनवरी के चुनाव के संचालन में गंभीर खामियां पाए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के खिलाफ कदाचर के लिए मुकदमा चलाने का आदेश दिया.
सोचिए! ये एक मेयर बनाने के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं, तो प्रदेश और देश में सरकार बनाने के लिए कितना?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा "लोकतंत्र का चीरहरण" कैमरे में कैद हो गया और लुटेरे बेनक़ाब हो गए।
सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फ़ैसला देकर मतदाताओं के अधिकार की रक्षा की…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 21, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सोचिए! ये एक मेयर बनाने के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं, तो प्रदेश और देश में सरकार बनाने के लिए कितना?
आगे लिखा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा “लोकतंत्र का चीरहरण” कैमरे में कैद हो गया और लुटेरे बेनकाब हो गए। सर्वोच्च न्यायलय ने ऐतिहासिक फैसला देकर मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा की है। मसीह जैसे लोग तो सिर्फ ‘मोहरा’ है, पीछे से खेल तो “अली बाबा” ही खेल रहे हैं।
मेयर चुनाव मे क्या हुआ था बता दें कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस आप गठबंधन के पास कुल 20 वोट और भाजपा के पास 16 वोट थे. संख्या बल देखें तो आप और कांग्रेस के पक्ष में था लेकिन चुनाव में भाजपा जीत गई. दरअसल रिटर्निग ऑफिसर ने कांगेस आप गठबंधन के 8 वोट को अमान्य करार दिया था.