
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक्टिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है प्रदेश में कोरोना अब 16 जिलों में पांव पसार चुका है. पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत हो गई है. दिनांक 03.01.2023 को 4717 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें 18 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के 120 एक्टिव मरीज हो गए हैं. बुधवार को कोरोना मरीज रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, कोरिया और सारंगढ़ में मिले. जिनमें रायगढ़ में 7, दुर्ग में 6, कोरिया में 2, बेमेतरा, रायपुर और सारंगढ़ में 1-1 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.