
गरियाबंद : जिले में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ एसआई, एएसआई समेत 108 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले का सिलसिला जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश में सभी प्रभावित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिए भी निर्देश दिया है. बता दें कि, नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले किये जा रहे है.