बीजापुर : बीजापुर जिले में बुधवार की आधी रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक मुचाकी लिंगा (40) उसूर ब्लाक के ग्राम गलगम का निवासी है. नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच सड़क किनारे फेंक दिया. नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की गई.

आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है. विधानसभा चुनाव पूर्व माओवादियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के संबंध में पर्चे भी क़़ई इलाकों में फेंके है. माओवादियों द्वारा प्रेस नोट में मतदान दलों को पुलिस के साथ दाखिल होने के लिए मना किया.
