छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी राजनैतिक दलों के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में लगातार चुनावी दौरा जारी है. इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 नबंवर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है. बीजेपी ने उनका कार्यक्रम जारी कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ कवर्धा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार मे शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भिलाई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के समर्थन में रोड शो करेंगे. रोड शो के बाद भिलाई मे भी जनसभा मे शामिल होंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.