
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी. वर्ल्ड कप 2023 में अब तक इंडिया ने 6 मुकाबले खेले हैं और लगातार 6 मुकाबले में जीते है और पॅवाइंट टेबल में 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. अब इंडिया का मुकाबला आज श्रीलंका से मैच दोपहर 2 बजे शुरु होगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी के नजरिए से देखें तो ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि इसे जीतकर वो सेमीफाइनल का टिकट कटाना चाहेगी.
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका टीम
कुशल मेंडिस (कप्तान), चमिका करुणारत्ने,कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंत.