
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. सरमा महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं के साथ नामांकन रैलियों में शिरकत करेंगे.
सरमा आगामी 26 अक्टूबर को सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुँचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से 11 बजे महासमुंद जाएँगे. महासमुंद में सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर जिले के चारों भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए आहूत रैली में हिस्सा लेंगे. दोपहर 1 बजे बिलासपुर पहुंच जनसभा, प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेंगे. सरमा दोपहर 3.20 बजे खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद माना आकर शाम 6 बजे नई दिल्ली होते हुए असम के लिए प्रस्थान करेंगे.