राजनंदगांव– भारतीय जनता पार्टी की ओर से खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 से भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने निरंतर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही है. प्रातः काल से देर रात्रि तक जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने ग्राम आटरा, भाकुर्रा, किड़काड़ीटोला, मंगियाटोला, बीजेपार, बम्हनी, आमगांव में जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर एवं चौक चौराहा पर जाकर मतदाता से मुलाकात करते हुए कमल छाप पर बटन दबाकर विजय श्री दिलाते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का अपील किया.
जनसंपर्क के दौरान छुरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 लाख गरीब परिवारों को आवास स्वीकृत कराई थी लेकिन राज्य के भूपेश बघेल सरकार ने आवास को बंद कर दिया जिससे गरीब परिवार आज अपने आवास से वंचित हो गए हैं ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा. जनसंपर्क में मंडल महामंत्री खिलेश्वर साहू , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भारती देवांगन, पद्म भूषण, नैन सिंह पटेल, तोरण दास वैष्णव, शिवा मिश्रा, अशोक सेन सुकरित दास साहू, हृदय राम साहू, भूखन धनकर, मनोज साहू, कामता साहू सहित मंडल पदाधिकारीगण एवं ग्रामीणजन शामिल रहे.