
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के रेलवे चौक में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में चाकूबाजी हो गई. जिसमें एक युवक ने वहीं तोड़ दिया.
बता दें कि यह घटना सुबह 8 बजे की आस पास की है. रेलवे चौक में दोनों युवक में पहले विवाद हुआ. जिसके बाद एक युवक ने कॉल कर बाहर से अपने दोस्तों को बुला लिया. बाहर से आए दोस्तों की मौजूदगी में आरोपित युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य युवकों की तलाश जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.