भिलाई- रितिक रंजन नायक के कार्यों को देखते हुए उन्हें संगठन में नवीन दायित्व सौंपा गया है. युवा NSUI छात्र रितिक रंजन नायक को एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पर नियुक्त किया गया. रितिक रंजन नायक एनएसयूआई दुर्ग के पूर्व दुर्ग जिला संयोजक थे. दुर्ग जिला में ये पहली बार हुआ है की इतने कम समय में कोई प्रदेश में अपनी जगह बनाई है. नगर के वरिष्ठ नेता, महाविद्यालय के छात्राओं एवं संगठन के छात्र नेता एवं एनएसयूआई दुर्ग और समाज के वरिष्ठजनो मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस नियुक्ति से एनएसयूआई दुर्ग के कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त है.
रितिक रंजन नायक ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिये प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं समस्त मंत्री मंडल हम सबके मार्गदर्शक भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर , NSUI सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम राव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, नेशनल कन्वेनर एवं प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह झाला, प्रदेश NSUI सोशल मीडिया के चेयरमेन कृष्णा शर्मा. इस जिम्मेदारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ की मैं इस जिम्मेदारी को पूरी लगन निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करूंगा साथ ही छत्तीसगढ़ NSUI संगठन को मजबूती प्रदान करने हर संभव प्रयासरत रहूंगा. एवं सदैव छात्र हित मे समर्पित रहूंगा.
दुर्ग एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू, प्रदेश सचिव अंकित पाण्डेय आदित्य नारंग, आकाश कनोजिया, प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव और आरोही शर्मा और जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह, जिला प्रभारी गुरुमुख सिंह, जिला उपाध्यक्ष फतेह सिंह एवं सभी दुर्ग जिला एवं प्रदेश एनएसयूआई के साथियों का आभार व्यक्त किया.