घर-घर पहुंची भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू, भाजपाई ने मांगा जन समर्थन
राजनंदगांव- खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गीता घासी साहू ने सघन जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम गुंडरदेही में डोर टू रोड जनसंपर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा तत्पश्चात ग्राम कापा पहुंचा और वहां बैठक लिया, ग्राम कलडबरी, महरुम, कोपरा में भी घर-घर जाकर जन संपर्क किया. ग्राम महरूम में बाजार में जनसंपर्क किया.
रात्रिकालीन सभा एवं बैठक ग्राम रतनभाट में रखा गया था. ग्राम रतनभाट में भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू भाजपा कार्यकर्ता के घर रात्रि विश्राम किया और बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में समर्थन मांगा.
भाजपा कुमरदा मंडल अध्यक्ष बोधन साहू ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू को जिताने की आम जनता से अपील किया. किसुन साहू जनपद सभापति, वरिष्ठ भाजपा नेता दीनदयाल साहू, युवा नेता मुकेश साहू ने भी सम्बोधित करते हुए समर्थन मांगा.
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू, कुमरदा मंडल अध्यक्ष बोधन साहू, दीन दयाल साहू वरिष्ठ भाजपा नेता, एकांत चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष गोपाल साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष, हृदय राम चन्द्रवंशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, किसुन साहू जनपद सभापति, मुकेश साहू युवा मोर्चा, सुमीत मंडावी, नीलकंठ साहू, कपूर मांडवी, ठाकुर राम यादव हृदय राम चंद्रवंशी अयूब खान, श्यामा सिंग ठाकुर, बबला ठाकुर, मूलचंद चौधरी, अर्जुन ठाकुर, चैन सिंग,बोधन साहू, ललित मलिया, सुरेंद्र, अभे राम, मुंशी राम, उमराव ठाकुर, बिसंभर, नरेश, एखन, खेम लाल देवांगन, अनुज साहू, सेवुक राम साहू,पन्ना लाल, ग्वाला मालेकर, ज्ञान साहू, दिनेश, खेमू, तुका राम कोमरे, चतुर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.