कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है. विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद अब पार्टी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. बेंगलुरु की एक अदालत ने ट्विटर को कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के अकाउंट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने का आदेश दे दिया है.
कांग्रेस पर लगा कॉपीराइट का आरोप- दरअसल कांग्रेस पर कॉपीराइट का आरोप लगा है. आरोप है कि, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और भारत जोड़ो यात्रा के अकाउंट पर फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 के साउंड रिकॉर्ड का अवैध रूप से उपयोग किया.
एमआरटी म्यूजिक ने कॉपीराइट का लगाया आरोप- एमआरटी संगीत का प्रबंधन करने वाले एम नवीन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रमेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यात्रा के दो वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें केजीएफ -2 फिल्म के लोकप्रिय गीतों को बिना अनुमति के इस्तेमाल किया गया था.
साउंड रिकॉर्ड के अवैध इस्तेमाल को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता: कोर्ट- बेंगलुरु की एक अदालत ने एमआरटी म्यूजिक की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा, कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया जाए. उसके बाद कोर्ट ने आगे कहा, अगर साउंड रिकॉर्ड को अवैध रूप से इस्तेमाल को नहीं रोका गया, तो म्यूजिक लेबल को भारी नुकसान हो सकता है. बड़े पैमाने पर पाइरेसी को बढ़ावा मिल सकता है.
ट्विटर अकाउंट बैन मामले में आया कांग्रेस का बयान- ट्विटर अकाउंट बैन मामले में कांग्रेस ने अपना बयान साझा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया, हमने सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट बैन करने के बेंगलुरु कोर्ट के आदेश के बारे में पढ़ा. हमें अदालत की कार्रवाई के बारे में न तो अवगत कराया गया और न ही उपस्थित होने के लिए कहा गया. कोर्ट ऑर्डर की प्रति भी अब तक नहीं मिली है. पार्टी की ओर से कहा गया, हम फिलहाल कानूनी उपायों का अनुसण कर रहे हैं.
भारत जोड़ो दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में हैं. 60 दिन पूरे होने के बाद वह इस समय महाराष्ट्र पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की थी. जबकि जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी 150 दिनों में 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.