वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोनेश बंछोर ने 2 से 8 सितंबर तक बिलासपुर रेल्वे द्वारा 22 ट्रेनों को रद्द एवम 2 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने के आदेश पर तीखा प्रहार किया है.छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों के सबसे उपयोगी यात्रा के साधन को लगातार रद्द किए जाने से नागरिक त्रस्त हो चुकें हैं. इसके पूर्व महज 5 महीनों में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 450 से अधिक ट्रेनों के परिचालन को रेल मंत्रालय द्वारा रद्द किया गया है. जो केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है.
मोनेश बंछोर ने कहा की इसके अलावा जिन ट्रेनों का परिचालन हो भी रहा या तो वो कई घंटे देरी से आ रही या देरी से गंतव्य स्थान तक पहुंचा रही है.जिससे इलाज,नौकरी के साक्षात्कार,शादी ब्याह ,शोक कार्यक्रम जैसे अन्य कार्यों से यात्रा कर रहे यात्रीगण मानसिक एवम शारीरिक रूप से परेशानी का सामना करने मजबूर हो गए हैं.उन्हें होटल,भोजन सहित अन्य खर्चों का आर्थिक बोझ भी वहन करना पड़ रहा है.साथ ही छत्तीसगढ़ के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेनों के परिचालन बंद होने से ग्रामीण अंचल के नागरिकों को महंगे यातायात साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है.तीजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व में माताओं बहनों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. जो की दुखद है. केंद्र सरकार की इसी विफलता के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा 13 सितंबर को प्रदेश के हर रेल्वे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.सभी नागरिकों को इसमें कांग्रेस के साथ मिलकर रेल सुविधा की लड़ाई लड़़नी चाहिए.

