
दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ द्वारा जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब उतई (दुर्ग) के तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूनियर (बालक/बालिका) व सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयन स्पर्धा रविवार को कॉलेज ग्राउंड उतई में किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से जूनियर (बालक/बालिका) व सीनियर महिला के लगभग 300 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर ट्रायल में हिस्सा लिया. दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ अध्यक्ष केशव बंटी हरमुख कहा कि पहली बार दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के ट्रायल में ग्रामीण क्षेत्र के धमधा, पाटन,और दुर्ग ब्लॉक के लगभग 300 प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना हुनर आजमाने का मौका मिला साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डिकेंद्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई व दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष संतोष यादव, सचिव-पीलू पारकर,सहसचिव मोहित साहू,कार्यकारिणी सदस्य नवीन देशमुख, हेमंत बघेल,सुरेंद्र निर्मलकर,जेबा खान, ढाल साहू, नेमन, लालकृष्ण,पंकज, डोमेन चंद्राकर, प्रकाश, राकेश,हिमांचल उपस्थित थे. कार्यक्रम सफल बनाने में जय शीतला स्पोर्ट्स क्लब के सभी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.