प्रदेश में 12 लाख गरीब परिवार आवास योजना से वंचित
डोगरगढ़– डोगरगढ़ भाजपा महिला मोर्चा सक्रिय सदस्य हेमिन लाउत्रे कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आगामी चुनाव 2023 में हार के डर से भूपेश सरकार गैर जिम्मेदारना बयान देकर स्वयं भूपेश बघेल अभी से हार स्वीकर लिया है. ऐसा एक भी काम बता दे जिससे छत्तीसगढ़ की जनता का हित हुआ होगा. भूपेश सरकार हार के डर से 7 लाख परिवार को पक्का आवास देने की घोषणा किया है. जबकि अभी 12 लाख गरीब परिवार आवास योजना से वंचित है. भूपेश सरकार ने गरीबों का आशियाना छीनने का काम किया है. 2018 के बाद से आपने राज्यांश दे दिया होता तो छत्तीसगढ़ के गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहले ही मिल गया होता, लेकिन आपने इसे रोक रखा. इससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार गरीब हितैषी सरकार नहीं है. केन्द्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर जल जीवन मिशन की शुरूआत की गई है.
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार न केवल केन्द्र की जनहितकारी योजनाओं को रोक रही है, बल्कि लागू हो रही योजनाओं में भयानक भ्रष्टाचार भी कर रही है. कोविड काल के समय से प्रति व्यक्ति 5 किलो चांवल मुफ्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न दर्शाता है. योजना के तहत मिले गरीबों के हिस्से के 25 सौ करोड़ से अधिक राशि का गबन भूपेश सरकार ने कर लिया है. शराब घोटाला में 2160 करोड़ रुपए घोटाला जगजाहिर है. कोयला घोटाला, रेत माफिया, ट्रांसफर उद्योग, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है. लूट, बालात्कार जैसे घटना लगातार बढ़ते जा रही है. यहां के विधायक को जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है. विधानसभा में जन आकांक्षा के अनुरूप कार्य नहीं करा पा रहे है.जनता ने क्षेत्र के विकास के लिये चुना है, न की आपके विकास के लिए जन कल्याणकारी योजना जनता तक पहुंचे चाहे योजना राज्य की हो या केन्द्र की आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. राज्य सरकार के अधिनस्थ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के लापरवाही कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को नहीं मिल पा रहा है. राजस्व विभाग में नामांतरण, त्रुटि सुधार जैसे कार्य सालो से लंबित है. निराश्रित पेंशन पन्द्रह सौ रुपए देने का वादा कर मुकर गए. कांग्रेस सरकार के घोटाले व भ्रष्टाचार के कारण आज प्रदेश के विकास पर सवालिया निशान लग गया है. प्रदेश में लोकतंत्र को कुचल देने वाली तानाशाह, बसूलीबाज, लबरा और भ्रष्ट भूपेश सरकार की आगामी चुनाव में हार निश्चित है.